ब्रेकिंग न्यूज़ 📡
"सुन्नी मस्जिद को जबरन वहाबी जमात द्वारा कब्ज़ा करने की कोसिस"
वहाबी विचारधारा देश के लिए खतरा-इक़बाल अख्तर
सुन्नी मस्जिदों को वहाबियो से बचाओ- हाजी छिपा
माउन्ट आबू
☝🏻ईमान तंजीम सुन्नी युथ विंग(राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी संगठन) जोधपुर ब्रांच जिला उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद छिपा ने बताया कि
📱1/10/2016 को राजस्थान के माउंट आबू से मुनाफ नाम के शख्स का उनके पास कॉल आया। जिसमे
मुनाफ भाई ने बताया कि माउंट आबू में अहले सुन्नत वल जमात की मस्जिद "जामा मस्जिद " जो बरेलवी मसलक के मानने वालों की हे। ☝🏻
😡उस पर वहाबी रेडिकल विचारधारा वाले लोग कब्ज़ा करने की कोसिस कर रहे हे। उन्होंने जबरन अलग से नमाज़ जमात से करवानी भी शुरू कर दी। जिस पर कमेठी के लोगो ने मना किया मगर वो नही माने।ऊपर से कमेठी के लोगो को धमकाने लगे।😡
☝🏻SYW जोधपुर ब्रांच जिला उपाध्यक्ष हाजी छिपा ने कहा कि वहाबी विचारधारा देश के लिए चिंताजनक है और वो इस मस्जिद (जामा मस्जिद) को किसी भी हाल में वहाबी रेडिकल विचारधारा वाले लोगो के हाथ में नही जाने देंगे चाहे कुछ भी करना पड़े। उन्होंने विश्वास दिलाया अगर जरूरत पड़ी तो वो बहुत जल्द माउंट आबू भी आएंगे व् वहा के लोगो से मुलाक़ात भी करेंगे।☝🏻
☝🏻SYW जोधपुर ब्रांच अध्यक्ष इक़बाल अख्तर ने बताया कि वहाबी जमात के लोग हमेशा से ही सुन्नी मस्जिदों पर कब्ज़ा करने की कोसिस करते आये जिसका ताज़ा उदाहरण माउंट आबू की "जामा मस्जिद" हे। उन्होंने बताया की हम अपनी मस्जिदों व् दरगाहो का तालिबानीकरण नही होने देंगे।
बी आर न्यूज़📡
सद्दीक खां
माउंट आबू राजस्थान
📱9⃣9⃣2⃣8⃣2⃣6⃣5⃣0⃣2⃣5⃣
📱9⃣5⃣7⃣1⃣6⃣3⃣0⃣1⃣3⃣9⃣
No comments:
Post a Comment